हिजाब को लेकर एमपी के दो मंत्रियों में मतभेद: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिक्षा मंत्री परमार का बयान किया खारिज

स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था- हिजाब पर स्कूलों में बैन होगा

हिजाब को लेकर एमपी के दो मंत्रियों में मतभेद: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिक्षा मंत्री परमार का बयान किया खारिज

भोपाल. कर्नाटक में हिजाब विवाद गहरा जाने के बाद मध्य प्रदेश में भी हिजाब को लेकर बवाल मच गया है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर बयान दिया था। सरकार के मंत्रियों में हिजाब को लेकर मतभेद सामने आया है। हिजाब को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री परमार के बयान को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खारिज किया है। वहीं उन्होंने कहा मामले पर कोई विवाद नहीं है। ऐसा कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। हिजाब को लेकर भ्रम की स्थिति नहीं है। जहां का मामला है वो भी न्यायालय में है।

मध्य प्रदेश के स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि हिजाब  स्कूलों में बैन होगा। स्कूलों में केवल ड्रेस कोड लागू है। हिज़ाब स्कूल ड्रेस का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा था कि स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों का परीक्षण कराएगा। अब हिजाब को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि स्कूल में सभी विद्यार्थियों का एक ड्रेस कोड होगा। स्कूल शिक्षा विभाग इसके लिए गाइडलाइन जारी करेगा। अगले शिक्षा सत्र से ड्रेस कोड की सूचना प्रेषित करेंगे, ताकि सभी विद्यार्थियों में समानता का भाव रहे।