हुंडी ठगी कांडः व्यापारी कर रहे आरोपियों की संपत्ति राजसात करने की मांग

पुलिस ने दिया आश्वासन, जल्द ही होगी कार्रवाई

 हुंडी ठगी कांडः व्यापारी कर रहे आरोपियों की संपत्ति राजसात करने की मांग


ग्वालियर।
शहर में चर्चित हुंडी ठगी कांड का एक आरोपी रितेश गुप्ता अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण व्यापारी संगठन नाराज हैं। इस मामले में व्यापारी लगातार पुलिस से आरोपियों को पकड़ने और संपत्ति राजसात करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस और व्यापारियों की विगत दिवस एक बैठक भी हुई। इस मामले में चेंबर भी व्यापारियों के साथ खड़ा है।  व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और संपत्ति राजसात करने में देरी पर नाराजगी जताई। व्यापारियों ने कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो आरोपियों की संपत्ति राजसात की, न रितेश को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस, जिला अभियोजन अधिकारी ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आरोपियों की संपत्ति अटैच कर ठगी की रकम वसूल की जाएगी। गौरतलब है कि हुंडी मामले में व्यापारियों के साथ 60-70 करोड़ रुपए की ठगी की बात सामने आई है। हालांकि लगभग 5 करोड़ की ठगी की एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज है। वहीं इस मामले में ठगी के शिकार कई व्यापारी खुलकर सामने नहीं आए हैं। इस लिहाज से 60-70 करोड़ की ठगी की बात कही जा रही है। करोड़ों रुपए की ठगी का मुख्य आरोपी आशु उर्फ आशीष गुप्ता को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।  वहीं अन्य आरोपी रितेश गुप्ता अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। इस ठगी कांड में पुलिस आरोपियों की संपत्ति राजसात करने के लिए कानूनी रास्ता तलाश रही है।