भाकियू नेता राकेश टिकैत ने वीडियो में किसानों को लाठी-डंडे रखने की सलाह देते नजर आए
टिकैत ने सभी को चौका दिया, उन्होंने किसानों को रैली की सफलता के लिए बधाई दे डाली और पूरे आंदोलन को शांतिपूर्ण और सफल ट्रैक्टर परेड बताया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को दिनभर दिल्ली की सड़कों एवं लाल किले तक चले किसानों के बवाल के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भाकियू नेता राकेश टिकैत किसानों से लाठी-डंडा साथ रखने की बात कर रहे हैं. इसके साथ ही टिकैत ये कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं कि किसानों से उनकी जमीन छीन ली जाएगी. सरकार मान नहीं रही है और अब सब आ जाओ अपनी जमीन नहीं बच रही. तरफ कुछ किसान नेता दिल्ली में हुए उपद्रव को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि उनका उपद्रव करने वालों से कोई लेना-देना नहीं है और न ही वे उनके संगठन से हैं. इन सब के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एक ट्वीट भी किया था, जिसने सभी को चैंका दिया. उन्होंने सरकार को भी लंबी-चैड़ी सलाह भी दी थी. राकेश टिकैत ने अपने ट्वीट में लिखा कि शांतिपूर्ण आंदोलन और ट्रैक्टर परेड के लिए देश के किसानों को बधाई. किसानों में आक्रोश बहुत गहरा है. फिर भी उन्होंने संयम का परिचय दिया. सरकार को किसानों के आक्रोश को पहचानना होगा. सरकार को हठधर्मिता छोड़कर देशहित में किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर अधिकारियों के साथ आपात बैठक भी बुलाई थी. वहीं हरियाणा के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. दिल्ली में हुए उपद्रव पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी का प्रदर्शन ठीक रहा. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे लोग तोड़फोड़ नहीं करते. हम 35 साल से आंदोलन कर रहे हैं. ये उपद्रव किसने किया, इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि हम झंडा लेकर गए लाठी लेकर नहीं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया, हम उनके फुटेज मंगा रहे हैं, ऐसे लोगों को आंदोलन छोड़ना होगा. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी जिस रूट पर जाने की बात हुई थी, हमें वहां से जाने नहीं दिया गया