कोरोना पर वार: पूनावाला ने कहा- भारत को दिसंबर तक मिल जाएंगे कोवीशील्ड वैक्सीन के 10 करोड़ डोज

पुणे का सीआईआई एस्ट्रेजेनेका के साथ मिलकर भारत में बना रहा वैक्सीन

कोरोना पर वार: पूनावाला ने कहा- भारत को दिसंबर तक मिल जाएंगे कोवीशील्ड वैक्सीन के 10 करोड़ डोज

दुनिया में वैक्सीन बनाने वाली सबसे बड़ी दवा कंपनी एस्ट्रेजेनेका भारत में कोविड-19 के डोज का प्रोडक्शन शुरू कर रही है। उसका टारगेट दिसंबर तक 10 करोड़ खुराक तैयार करने का है। ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका के साथ भागीदार पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर अंतिम फेज के डाटा से पता चलता है कि वैक्सीन वायरस से बचाव में कारगर है तो कंपनी सरकार से वैक्सीन के इस्तेमाल की आपातकालीन मंजूरी ले सकती है। एम्स के डायरेक्टर गुलेरिया का कहना है कि जिन्हें इंफेक्शन है, उन्हें वैक्सीन पहले मिलेगी. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद हम ऐसी स्थिति में पहुंच जाएंगे, जब हर्ड इम्युनिटी आ जाएगी। तब वैक्सीन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।


देश में एक्टिव केस में हर दिन हो रही गिरावट
देश में कोरोना के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3 अक्टूबर से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 17 सितंबर को ये 10.17 लाख की पीक पर थे, जो अब घटकर 4.84 लाख बचे हैं। अब सिर्फ पांच राज्यों महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में ही 55ः एक्टिव केस हैं। देश में बुधवार को 44 हजार 546 केस आए। इनमें से 49 हजार 266 मरीज ठीक हो गए, जबकि 544 की मौत हो गई। अब तक कुल 87.28 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 81.13 लाख ठीक हो गए और 1.28 लाख की मौत हो गई।

दिल्ली में कोरोना का विस्फोट: सात हजार के पार नए केस, 104 मरीजों ने गंवाई जान

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोट जारी है. यहां पर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7053 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 104 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 5 महीने की बात करें तो एक दिन में ये सबसे ज्यादा मौतें हैं. इससे पहले दिल्ली में 16 जून को 93 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.  राजधानी में कोरोना के कुल 4,16,580 मामले हो गए हैं. वहीं, अब तक कुल 7332 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 43,116 हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 6462 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब तक कुल 4,16,580 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

इन 5 राज्यों में कोरोना के ये रहे हालात
मध्यप्रदेश में बुधवार को 883 कोरोना मरीज मिले। 691 लोग रिकवर हुए और 13 संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 79 हजार 951 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8328 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 68 हजार 568 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 3055 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में 2080 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी के साथ मरीजों का आंकड़ा अब 2 लाख 17 हजार 151 हो गया है। इनमें 16 हजार 993 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 98 हजार 139 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक संक्रमण के चलते 2019 मरीजों की मौत हो चुकी है। बिहार में 24 घंटे के अंदर 702 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी के साथ मरीजों का आंकड़ा अब 2 लाख 24 हजार 977 हो गया है। इनमें 6392 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 17 हजार 422 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1162 हो गई है। महाराष्ट्र में 4907 नए मरीज मिले। 9164 लोग रिकवर हुए और 125 संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 17 लाख 31 हजार 833 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 88 हजार 70 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 15 लाख 97 हजार 255 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 45 हजार 560 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तरप्रदेश
में संक्रमण के 1848 नए केस आए। 2112 मरीज ठीक हुए और 20 की मौत हो गई। अब तक 5 लाख 3 हजार 159 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 22 हजार 562 मरीजों का इलाज चल रहा है। 4 लाख 73 हजार 316 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 7281 की मौत हो चुकी है।