कोरोना का कहर: एक्टिव केस में लगातार गिरावट जारी, एक्टिव केस 4.22 लाख बचे
देश में 95.33 लाख केस आए, 89.70 लाख ठीक हुए, 1.38 लाख की मौत हुई
देश में कोरोना के एक्टिव केस में लगातार गिरावट जारी है। बुधवार को 5059 एक्टिव केस कम हुए। चैबीस घंटे में कुल 33 हजार 743 नए केस आए, 37 हजार 301 मरीज ठीक हुए और 497 की मौत हो गई। अब तक कुल 95.33 लाख केस आ चुके हैं, 89.70 लाख ठीक हो चुके हैं, 1.38 लाख की मौत हो चुकी है। कुल एक्टिव केस अब 4.22 लाख बचे हैं। ये सभी आंकड़े covid19india-org से लिए गए हैं।
कोवीशील्ड को डीसीजीआई ने दी क्लीनचिट
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की जांच में कोरोना की वैक्सीन कोवीशील्ड को क्लीन चिट मिल गई है। वैक्सीन के गंभीर एडवर्स प्रभाव का आरोप लगाने वाले वॉलंटियर के दावों में डीसीजीआई को कोई सत्यता नहीं मिली है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। डीसीजीआई ने वैक्सीन का डोज लेने वाले वॉलंटियर की खराब सेहत और वैक्सीन के बीच कोई तालमेल नहीं पाया है। डीसीजीआई का यह निष्कर्ष इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट पैनल की रिपोर्ट के आधार पर निकाला गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वॉलंटियर को किसी तरह का मुआवजा देने की जरूरत नहीं है। इस एक्सपर्ट पैनल में एम्स नई दिल्ली, सफदरगंज अस्पताल, पीजीआई चंडीगढ़, लेडी हार्डनिंग मेडिकल कॉलेज, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर्स शामिल थे। कोवीशील्ड वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट तैयार कर रही है। चेन्नई में ट्रायल के दौरान वैक्सीन लगवाने वाले 40 साल के वॉलंटियर ने इसके गंभीर साइड इफेक्ट होने का आरोप लगाया था। वॉलंटियर ने कहा था कि वैक्सीन का डोज लेने के बाद से उसे दिमाग से जुड़ी परेशानियां शुरू हो गई हैं। वॉलंटियर ने इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 5 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा था।
राजसमंद से भाजपा सांसद व जयपुर के पूर्व घराने की सदस्य दीया कुमारी कोरोना पॉजिटिव
राजसमंद से भाजपा सांसद और जयपुर के पूर्व घराने की सदस्य दीया कुमारी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। वे बुधवार को राजसमंद विधायक दिवंगत किरण माहेश्वरी को श्रद्धासुमन अर्पित करने जिला भाजपा कार्यालय पहुंची थीं। ओडिशा सरकार ने प्राइवेट लैब्स में आरटी-पीसीआर टेस्ट की दर 1200 से घटाकर 400 कर दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से वैक्सीन अप्रूवल होने के बाद जब पंजाब में वैक्सीन आएगी तो वह इसका पहला डोज लेंगे। कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल बुधवार से पश्चिम बंगाल में शुरू हो गया। कोलकाता में इसका पहला डोज राज्य के मंत्री फरहद हकीम ने ली।
इन 5 राज्यों में कोरोना के ये रहे हालात
राजधानी दिल्ली में बुधवार को 3944 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 5329 लोग रिकवर हुए और 82 की जान चली गई। अब तक 5 लाख 78 हजार 324 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 30 हजार 302 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 38 हजार 680 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9342 हो गई है। मध्यप्रदेश में 1439 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 1838 लोग रिकवर हुए और 17 की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा अब 2 लाख 8 हजार 924 हो गया है। इनमें 14 हजार 19 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 91 हजार 618 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3287 हो गई है। गुजरात में 1512 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 1570 लोग रिकवर हुए और 14 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 12 हजार 769 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14 हजार 713 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 94 हजार 38 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4018 हो गई है। राजस्थान में बुधवार को 1990 लोग संक्रमित पाए गए। 3235 लोग रिकवर हुए और 19 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 72 हजार 400 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 26 हजार 710 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 43 हजार 340 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2350 हो गई है। महाराष्ट्र में 3350 नए मरीजों की पहचान हुई। 3796 लोग रिकवर हुए और 111 की मौत हो गई। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा अब 18 लाख 32 हजार 176 हो गया है। इनमें 88 हजार 537 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 16 लाख 95 हजार 208 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 357 हो गई है।