बातचीत जारीः गृहमंत्री शाह से पंजाब के सीएम अमरिंदर बोले- समस्याओं का जल्द समाधान निकालें

एमएसपी की व्यवस्था जारी रहने की बात लिखित में देने को सरकार तैयार पंजाब के पूर्व सीएम व अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण लौटा दिया

बातचीत जारीः गृहमंत्री शाह से पंजाब के सीएम अमरिंदर बोले- समस्याओं का जल्द समाधान निकालें

कृषि बिल पर मची रार से अभी निजात नहीं मिल पाई है, क्योंकि किसानों और सरकार के बीच बातचीत जारी है। किसान 8 दिन से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। 40 किसान नेताओं की सरकार के साथ विज्ञान भवन में बातचीत चल रही है। सरकार की तरफ से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्षता कर रहे हैं। मीटिंग से पहले तोमर ने कहा कि किसानों से चर्चा का सकारात्मक नतीजा निकलेगा। गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि गृह मंत्री से अपील की है कि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान निकालें। इस मुद्दे से पंजाब की इकोनॉमी और देश की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। किसानों से भी अपील की है जल्द मामला सुलझाएं। किसानों के साथ बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल, वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश भी मौजूद हैं। मीटिंग से पहले सोम प्रकाश ने कहा था कि बातचीत से ऐसा समाधान निकलने की उम्मीद है, जो किसानों और सरकार को भी मंजूर हो। सरकार कह चुकी है कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी और यह बात लिखित में देने को भी राजी है। एक दिसंबर को सरकार ने पंजाब और यूपी के किसानों से अलग-अलग बात की थी। यह बैठक बेनतीजा रही थी।

किसान नेता आरोप लगा रहे हैं कि सरकार समाधान की जगह साजिश रच रही है। वह किसानों से अलग-अलग बैठक कर उन्हें बांटना चाहती है। किसानों ने कहा कि सरकार से अब अलग-अलग नहीं, एक साथ मीटिंग करेंगे।