ये 8 खतरनाक ऐप्स चुरा रहे हैं आपका निजी डेटा, इन्हें फौरन कर दें डिलीट
16 जुलाई 22। गूगल ने प्ले स्टोर ऐप्स पर एक नया मालवेयर सपॉट किया है, जो चुपके से यूज़र्स के SMS मैसेज पढ़ रहा है, और साथ ही बिना बताए प्रीमियम सर्विस को सब्सक्राइब भी कर रहा है। इस Android Apps Malware मालवेयर का नाम Autolycos बताया जा रहा है, और गूगल प्ले स्टोर की करीब 8 ऐप्स इससे प्रभावित पाई गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी ऐप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से बैन कर दिया है, लेकिन परेशानी की बात ये है कि इसे 30 लाख लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।
ब्लीपिंग कंप्यूटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभावित हुई ऐप्स में से दो ऐप्स अभी भी प्ले स्टोर पर एक्टिव हैं, और अगर ये किसी के फोन में मौजूद रहती हैं तो ये बड़ा खतरा हो सकता है। रिपोर्ट में प्रभावित हुई 8 ऐप्स की लिस्ट भी जारी की गई है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वह ऐप्स और कहीं आपने भी तो इसे डाउनलोड नहीं किया है।
1-Vlog Star Video Editor:- 10 लाख बार डाउनलोड
2-Creative 3D Launcher:- 10 लाख बार डाउनलोड
3-Wow Beauty Camera:- 100,000 बार डाउनलोड
4-Gif Emoji Keyboard:- 100,000 10 लाख बार डाउनलोड
5-Freeglow Camera 1।0।0:- 5,000 बार डाउनलोड
6-Coco camera V1।1:- 1,000 बार डाउनलोड
7-Funny Camera by KellyTech:- Over 50,000 बार डाउनलोड
8-‘Razer Keyboard & Theme by rxcheldiolola:- 50,000 से ज़्यादा बार डाउनलोड
अपना फोन चेक करें कि अगर आपके पास ऊपर दी गई लिस्ट में से कोई भी ऐप मौजूद है तो उसे फौरन डिलीट कर दें, नहीं तो आपका पर्सनल डेटा चोरी भी हो सकता है।