समाज के कमजोर वर्गों से संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से करें निराकरण: आईजी

कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता’’ विषय पर रेंज स्तरीय दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन

समाज के कमजोर वर्गों से संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से करें निराकरण: आईजी

ग्वालियर। होटल ‘‘न्यू लेण्डमार्क एनएक्स’’ में ‘‘कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता’’ विषय पर रेंज स्तरीय दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार का शुभारंभ प्रातः 11ः00 बजे मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अनिल शर्मा,भापुसे द्वारा किया गया। तद्उपरांत पुलिस अधीक्षक(अजाक) ग्वालियर रेंज पंकज पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर अमित सांघी का स्वागत किया गया। इस आयोजन में ग्वालियर रेंज के 60 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मलित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईजी ग्वालियर ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रवैया रखते हुए उनसे संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण किया जाना चाहिए। विवेचक को रिपोर्ट दर्ज करते समय अपने आप को पीड़ित के स्थान पर रखकर रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए और एससी/एसटी तथा महिला संबंधी प्रकरणों की विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सेमीनार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि एससीएसटी के प्रकरणों की विवेचना निर्धारित अवधि में पूर्ण कर चालान पेश किया जाना चाहिए, जिससे पीड़ित पक्ष को समयसीमा में न्याय व सहायता राशि मिल सके साथ ही यह भी कहा कि थाने मे अपनी फरियाद लेकर आने वाले पीड़ितों की बात सहानुभूति पूर्वक सुनी जाकर रिपोर्ट दर्ज की जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक(अजाक) ग्वालियर रेंज ने एससीएसटी एक्ट की विवेचना मे आने वाली प्रमुख समस्याओं तथ उनके निराकरण के संबंध मे जानकारी दी।
दो दिवसीय सेमीनार में उद्घाटन उपरान्त  प्रगति नायक विधि अधिकारी ग्वालियर तथा एडीपीओ मनीष शर्मा ने  विषय वस्तु पर विस्तृत जानकारी उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं विवेचकों को दी। इसी कड़ी में उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग संभाग ग्वालियर जे.पी. सरवटे द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों व विवेचकों को एससी/एसटी के राहत राषि प्रकरणों का निराकरण करने संबंधी जानकारी प्रदान की। प्रो. अनुरोध सिसोदिया, एलएनआईपीई ग्वालियर द्वारा तनाव प्रबंधन एवं मोटीवेषन पर व्याख्यान दिया।