19 एडवोकेट बने शासकीय अधिवक्ता, एक साल के लिए की गई है नियुक्ति

इनमें दीपक खोत, संगम जैन, भानुप्रताप, जीतेश शर्मा और शिराज कुरैशी भी शामिल, ग्वालियर हाईकोर्ट में करेंगे शासन की ओर से पैरवी

19 एडवोकेट बने शासकीय अधिवक्ता, एक साल के लिए की गई है नियुक्ति

ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग ने उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में शासन की ओर से पैरवी के लिए 19 शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति एक साल के लिए की गई है। इस सूची में एडवोकेट दीपक खोत, संगम जैन, प्रमोद पचैरी, भानुप्रताप सिंह चैहान तथा मोहम्मद शिराज कुरैशी को फिर से शासकीय अधिवक्ता बनाया गया है। विभाग के प्रमुख सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार संजय शर्मा, कुलदीप सिंह, अनिल शुक्ला, डीडी बंसल, मोहम्मद शिराज कुरैशी, भानुप्रताप सिंह चैहान संगम जैन, प्रमोद पचैरी, दीपक खोत, नीलेश तोमर , बृजमोहन श्रीवास्तव, अजय निरंकारी, राजीव उपाध्याय गिरीराज किशोर अग्रवाल, कौशलेन्द्र सिंह तोमर, राजकुमार अवस्थी, वरुण कौशिक, अवनीश सिंह, जीतेश शर्मा को शासकीय अधिवक्ता बनाया गया है। इसके अलावा लोकेन्द्र श्रीवास्तव को उप शासकीय अधिवक्ता बनाया गया है। इसके अलावा ग्वालियर के यशराज बुंदेला को नई दिल्ली में उच्चतम न्यायालय में पैरवी के लिए शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। जबलपुर में शिव कुमार कश्यप, सुदेश वर्मा, प्रदीप सिंह, प्रमोद सक्सेना, योगेन्द्र दास यादव, पियुष धर्माधिकारी, अखिलेन्द्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, सत्यपाल चढार, गंुलाबकली पटेल, ब्रम्हदत्त सिंह, राजेश राव, ,शिवकुमार श्रीवास्तव, अंकित अग्रवाल, रंजना अग्निहोत्रीी, प्रियंका मिश्रा, दर्शन सोनी, ऋत्विक पाराशर को शासकीय अधिवक्ता बनाया गया है। इंदौर में ममता शांडिल्य, विनीता पाये, संजय करजवाला, अमित सियोदिया, आदित्य गर्ग, हेमंत शर्मा, वाल्मिक शंकरगाये, रंजीत सेन, भारतीय लक्कड को शासकीय अधिवक्ता बनाया गया है।