विकेट कीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे से चंद घंटे पहले हुए बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ आज खेलना था मैच, केएल राहुल को विकेट कीपिंग की दी गई जिम्मेदारी

विकेट कीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे से चंद घंटे पहले हुए बाहर

मीरपुर। विकेटकीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को पहले वनडे से चंद घंटे पहले सीरीज से बाहर हो गए। व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार खराब बल्लेबाजी के लिए आलोचना झेल रहे थे। टॉस होने से कुछ ही मिनट पहले बीसीसीआईने ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि पंत को मेडिकल टीम की सलाह पर बाहर किया गया है। पंत की जगह कोई रिप्लेसमेंट नहीं लिया गया गया है। केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है। 

पंत से ओपनिंग कराना भी संभव नहीं हो सका
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। पंत से ओपनिंग कराना भी संभव नहीं हुआ। शिखर धवन 2023 वल्र्ड कप की योजना का हिस्सा हैं लिहाजा उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएंगे। केएल राहुल बाहर नहीं हो सकते थे, क्योंकि वे टीम के वाइस कैप्टन हैं। अगर पंत को बेहतर टीम कॉम्बिनेशन बनाने के लिए बाहर किया गया है तो सवाल उठता है कि यह फैसला आनन-फानन में क्यों किया गया। यह भी तो संभव था कि पंत को स्क्वॉड का हिस्सा ही नहीं बनाया जाता। टीम से जुड़े सूत्रों ने इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वल्र्ड कप से पहले कई प्रयोग होंगे। जरूरी नहीं है कि सारे प्रयोग पूरी तरह से पूर्व नियोजित हों।