ग्वालियर में 5 लाख की रिश्वत लेते ईओउब्ल्यू के हत्थे चढ़ा सिटी प्लानर, थाने ले गई पुलिस

एक बिल्डर को एंटी माफिया एक्शन का दे रहा था धमकी 50 लाख मांगे थे, 25 लाख में डील हुई, पहली किस्त ही पड़ी भारी

ग्वालियर में 5 लाख की रिश्वत लेते ईओउब्ल्यू के हत्थे चढ़ा सिटी प्लानर, थाने ले गई पुलिस

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 5 लाख की रिश्वत लेते सिटी प्लानर पकड़ा गया। यूनिवर्सिटी पुलिस पकड़कर थाने ले गई। एंटी माफिया एक्शन के नाम पर बिल्डर को धमकी देकर रुप्ए की मांग कर रहा था। नगर निगम का सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा ने बिल्डर धर्मेन्द्र से 50 लाख रुपए की मांग की थी, परंतु 25 लाख रुपए में डील हो गई। शनिवार दोपहर पांच लाख रुपए की पहली किस्त बिल्डर धर्मेन्द्र भारद्धाज देने के लिए पहुंचे। सिटी प्लानर ने रिश्वत की रकम हाथ में ली ही थी कि ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सिटी प्लानर को तत्काल यूनिवर्सिटी थाना ले जाया गया है। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है। बिल्डर धर्मेन्द्र भारद्धाज की थाटीपुर के सुरेश नगर में 19 हजार स्क्वॉयर फीट जमीन है। जिस पर वह मल्टी बनाना चाहते हैं। नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को बिल्डर की जमीन के बारे में पता था। सिटी प्लानर कुछ दिन से धर्मेन्द्र को धमकी दे रहा था कि उसकी जमीन को वह एंटी माफिया एक्शन में शामिल कराकर उसका काम बिगाड़ देगा। ऐसा न करने के बदले में 50 लाख रुपए की मांग की थी।