जीएचएमसी चुनाव: भाजपा की बाजी पलटते हुए टीआरएस ने 44 सीटों पर बढ़त बनाई
अब भाजपा 84 से पिछड़ते हुए 40 पर सीटों पर बढ़त बनाई, कुल 150 वार्डों की गिनती जारी
हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। 150 सीटों के रुझान शुक्रवार सुबह 8 बजे आने शुरू हो गए। थोड़ी ही देर में भाजपा सबसे ज्यादा सीटों वाली पार्टी नजर आने लगी। एक समय उसे 79 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही थी और पिछले चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी रही तेलंगाना राष्ट्रवादी समिति (ज्त्ै) 35 पर सिमटी नजर आ रही थी, लेकिन, 5 घंटे के भीतर ही यानी करीब एक बजे खेल फिर पलट गया। कुल 150 वार्डों की गिनती जारी है। पिछले चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी रही सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रवादी समिति (टीआरएस) महज 30 सीटों पर आगे है। हैदराबाद में गढ़ होने का दावा करने वाली असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन 17 सीटों पर आगे है। ओवैसी को पिछले चुनाव में 44 सीटें मिली थीं। कांग्रेस 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। उसे पिछली बार भी 2 सीटें ही मिली थीं। इस बार 1 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। जीएचएमसी के 150 वार्डों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव इस बार बेहद खास माने जा रहे हैं, क्योंकि भाजपा ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।
गृहमंत्री अमित शाह 29 नवंबर को हैदराबाद पहुंचे थे। वे चार मीनार पर स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर गए और सिकंदराबाद में रोड शो किया था। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीआरएस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर राव से पूछना चाहता हूं कि आप ओवैसी की पार्टी से समझौता करते हैं, इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है। लोकतंत्र में किसी भी पार्टी से समझौता या गठबंधन किया जा सकता है। दिक्कत है कि आपने एक कमरे में बैठकर सीटें बांट लीं।