चालबाज चीन लगा रहा रडार, भारत ने पैंगॉन्ग में तैनात किया नेवी के मार्कोस कमांडो

लद्दाख में पहले से तैनात हैं आर्मी व एयरफोर्स के कमांडो

चालबाज चीन लगा रहा रडार, भारत ने पैंगॉन्ग में तैनात किया नेवी के मार्कोस कमांडो

भारत ने नेवी ने ईस्टर्न लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के पास सबसे खतरनाक मार्कोस कमांडो तैनात कर दिए हैं। मार्कोस को दाढ़ी वाली फोर्स भी कहा जाता है। इस इलाके में एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो और आर्मी की पैरा स्पेशल फोर्स पहले से ही मौजूद है। भारत पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव को खत्म करने के लिए बातचीत कर रहा है, लेकिन चीन की चालबाजी को देखते हुए यहां ताकत बढ़ाई जा रही है। चालबाज चीन सीमा के पास रडार लगा रहा है. सरकार के सूत्रों ने बताया कि लद्दाख में मार्कोस तैनात करने का फैसला इसलिए लिया गया, ताकि तीनों सेनाओं के सबसे बेहतरीन कमांडो लद्दाख के मुश्किल हालात से तालमेल बैठा सकें। इस तैनाती से मार्कोस को बेहद सर्द मौसम में ऑपरेशन को अंजाम देने का अनुभव मिल सकेगा।