कंगना ने अमित शाह को दिया धन्यवाद, Y कैटेगरी की सुरक्षा के बीच मुंबई जाएंगी कंगना, शिवसेना पर लगाए थे धमकाने के आरोप

कंगना ने अमित शाह को दिया धन्यवाद, Y कैटेगरी की सुरक्षा के बीच मुंबई जाएंगी कंगना, शिवसेना पर लगाए थे धमकाने के आरोप

एक्ट्रेस कंगना रनोट को केंद्र सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा देने की मंजूरी दे दी है। कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी। शिवसेना सांसद संजय राउत इसे लेकर लगातार एक्ट्रेस पर हमलावर हैं। कंगना ने एक दिन पहले ही वीडियो जारी कर शिवसेना पर धमकी देने के आरोप लगाए थे। इससे पहले संजय राउत ने शनिवार को एक बयान में कंगना के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसका विरोध हो रहा है और उनसे एक्ट्रेस से माफी मांगने की मांग की जा रही है। हालांकि, राउत चाहते हैं कि पहले कंगना अपने बयान के लिए माफी मांगें।

राउत ने कहा, "अगर यह लड़की (कंगना) महाराष्ट्र से माफी मांगती है। तब मैं इस बारे में सोच सकता हूं। उसने मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहा। क्या उसमें अहमदाबाद के बारे में ऐसा कहने की हिम्मत है?"

कंगना ने अमित शाह को दिया धन्यवाद
Y श्रेणी सुरक्षा मिलने के बाद कंगना ने एक ट्वीट के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है। ट्वीट में कंगना ने लिखा-ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते, मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा। हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।

लगातार ट्रोल हो रहे हैं संजय राउत
कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई आने की बात कही थी और चुनौती दी कि रोक सको तो रोक ले। जवाब में राउत ने कहा था, "महाराष्ट्र में सारी पार्टी हैं। हम सब मिलकर तय करेंगे।"
एक न्यूज चैनल ने जब राउत से पूछा कि क्या कोई कानूनी कदम उठाएंगे, तो उन्होंने कहा, "क्या होता है कानून? उस लड़की ने जो किया, वह कानून का सम्मान है क्या? आप क्या उस हरामखोर लड़की की वकालत कर रहे हो?" इस बयान के बाद से संजय राउत ट्विटर पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं।

वाई सिक्योरिटी क्या है?
यह किसी वीआईपी को मिलने वाली तीसरे लेवल की सुरक्षा होती है। इसमें 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इनमें एक या 2 कमांडो और 2 पीएसओ शामिल होते हैं।