एमपी में वॉट्सएप पर अब 10 रुपए में मिल जाएंगे नक्शे-खसरे, सरकार रेत खदानों की नीलामी करेगी 

181 के जरिए मिलने वाली लोक सेवा गारंटी की सुविधा मोबाइल पर उपलब्ध होगी, शिवराज कैबिनेट ने अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई

एमपी में वॉट्सएप पर अब 10 रुपए में मिल जाएंगे नक्शे-खसरे, सरकार रेत खदानों की नीलामी करेगी 

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोगों को अब जमीन से जुड़े दस्तावेजों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब मात्र 10 रुपए में  नक्शे और खसरे वॉट्सएप पर मिल जाएंगे। इंटीरियर इलाकों में 20 सीटर बसें चलेंगी, जिससे यातायात बेहद आसान हो जाएगा। सरकार आर्थिक मजबूती के लिए रेत की खदानों की नीलामी भी करेगी। गौरतलब है कि ये सभी फैसले शिवराज सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिए। सरकार ने किसानों को भी बड़ी राहत दी है। किसानों को खरीफ फसल का लोन चुकाने के लिए कई दिनों की मोहलत दी गई है। अब किसान इस लोन को 15 अप्रैल तक चुका सकते हैं। पहले यह तारीख 31 मार्च को ही समाप्त हो रही थी। इस बढ़ी हुई अवधि के दौरान ब्याज की राशि करीब 60 करोड़ रुपये होगी, ये राशि भी राज्य सरकार भरेगी। कैबिनेट बैठक में तय हुआ कि 181 के जरिये से मिलने वाली लोक सेवा गारंटी की सुविधा मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाए। लोग वॉट्सऐप पर खसरे, नक्शे, ऋण पुस्तिका जैसे दस्तावेज की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बस चलाने वालों को मोटरयान अधिनियम में छूट दी है। आदिवासी बहुल जिलों में पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया जाएगा। सरकार ने पिछड़े इलाकों में लोक परिवहन सेवा शुरू करने के लिए ग्रामीण परिवहन नीति को मंजूर कर लिया। इसे रूरल ट्रांसपोर्ट क्रेडिट (आरटीसी) के तहत लागू किया जाएगा, इसकी शुरुआत विदिशा जिले से होगी।