जघन्य हत्या का आरोपी 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, जनता पकड़वाया
हजीरा इलाके में 26 जून को शिव नगर क्षेत्र से 9 वर्षीय मासूम घर से गायब हो गई थी, जिसके बाद 28 जून की सुबह रेलवे ट्रैक पर बच्ची की लाश मिली थी। बच्ची की दुष्कर्म के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम रखा था। आरोपी को पकड़ने के लिए 17 दिनों से दूसरे प्रदेशों में छापेमारी की जा रही थी। जनता ने उसे ग्वालियर में ही पकड़वा दिया। अब इनाम देना तो दूर उलटा पुलिस खुद अपनी ही पीठ थपथपा रही है।
14 जुलाई 22। ग्वालियर के हजीरा थाना इलाके में एक 9 वर्षीय मासूम का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या कर फरार हुए 25000 के आरोपी कल्ला राठौर को आख़िरकार आम जनता की निशानदेही और सहयोग से गिरफ़्तार कर ही लिया है। पुलिस के मुताबिक़ दर दर भटकने के बाद जब पैसे ख़त्म हो गये थे, तो उसी के इंतज़ाम में वो ग्वालियर आया था।
ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों की माने तो क्राइम ब्रांच की पांच अलग-अलग टीमें राजस्थान हरियाणा और पंजाब में दुष्कर्म और हत्या के आरोपी की तलाश में जुटी थी, इसके साथ ही आरोपी के रिश्तेदारों के घर भी जांच पड़ताल की गई थी, लेकिन नतीजा निकला वही ढाँक के तीन पात।
जो सबसे बड़ी बात है, वह इस घटना के आरोपी का 17 दिन तक पुलिस की पकड़ से बाहर होना है। आखिर इस मामले के आरोपी पुलिस की पकड़ में क्यों नहीं आ पाए हैं? इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे पा रहा है, और ना ही आम जनता को पुरस्कृत करने की बात कर रही है।
आपको बताते हैं कि हजीरा इलाके में 26 जून को शिव नगर क्षेत्र से 9 वर्षीय मासूम घर से गायब हो गई थी, जिसके बाद 28 जून की सुबह रेलवे ट्रैक पर बच्ची की लाश मिली थी। आरोपी ने बच्ची के साथ गलत काम करते हुए उसकी पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या की थी। घटना के बाद शहर में काफी हाय तौबा भी मची थी और ऐसे में ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।