बुआ की बेटी की लगुन में शामिल होने आया 10 वर्षीय बालक की कुएं में गिर कर मौत

बुआ की बेटी की लगुन में शामिल होने आया 10 वर्षीय बालक की कुएं में गिर कर मौत

ग्वालियर के जनक गंज इलाके में एक विवाह एक समारोह के दौरान अपनी बुआ की बेटी की लगुन में शामिल होने आया एक 10 वर्षीय मासूम की कुएं में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई देर रात आनन-फानन में मृतक मासूम का शव पानी से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया और पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है. आपको बता दें कि जनक गंज थाना क्षेत्र के संजय नगर में बीती देर शाम कामता प्रसाद के बेटे धर्मेंद्र का लगुन फलदान समारोह था जिसमें भिंड के बरासों क्षेत्र से लड़की पक्ष के लोग लगन लेकर पहुंचे थे जिनमें एक 10 वर्षीय मासूम प्रेम रजक भी था लड़के पक्ष के लोगों ने यहां कार्यक्रम स्थल पर पास में बने एक कुएं की मुंडेरी पर बैठक व्यवस्था की थी यही खेल रहे एक 10 वर्षीय मासूम का पैर फिसलने से वह कुएं में चला गया जिससे यहां हड़कंप मच गया जिसके बाद गोताखोर बुलाकर मृतक मासूम के शव को कुएं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया. बताया गया है जिस कुएं में यह हादसा हुआ है उसमें 6 महीने पूर्व भी एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है बावजूद हुए को बंद करने के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे और फिर एक बार यह हादसा हुआ है जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासन की लापरवाही भी साफ नजर आ रही है.
बाइट,,,,, प्रत्यक्षदर्शी परिजन