24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 23 से, महिला मंडल ने शुरू किया घर-घर प्रचार
रविवार 25 दिसंबर प्रातः 8.30 बजे 24 कुंडीय यज्ञ एवं सभी संस्कार एवं पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण होगा।
ग्वालियर। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन नेहरू कॉलोनी, नेहरू पार्क, थाटीपुर, में होना निश्चित हुआ है। इस संबंध में नेहरू पार्क थाटीपुर में गायत्री परिवार की बैठक हुई और समितियों के प्रभारियों को उनकी कार्य सौंप दिए गए हैं। महिला मंडल की बहनें आसपास की कॉलोनी, थाटीपुर, सरकारी बैंक क्वार्टर, सुरेश नगर, सरकारी मुरार दर्पण कॉलोनी, गोविंदपुरी, कृष्णा विहार आदि कॉलोनियों में परचे-पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार तेजी से कर रही हैं। गायत्री चेतना केंद्र के व्यवस्थापक संजय शर्मा ने बताया कि शुक्रवार 23 दिसंबर दोपहर 12 बजे से भव्य कलश यात्रा मयूरेश्वर मंदिर से निकाली जाएगी। शनिवार 24 दिसंबर को प्रातः 8.30 बजे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं शाम 4 बजे साहित्य संध्या एवं विराट दीप यज्ञ होगा। रविवार 25 दिसंबर प्रातः 8.30 बजे 24 कुंडीय यज्ञ एवं सभी संस्कार एवं पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण होगा। मीडिया प्रभारी लाल बहादुर सिंह ने बताया कि उप जोन प्रभारी डीपी लावनिया शांतिकुंज हरिद्वार यज्ञशाला के लिए टोली को आमंत्रण-पत्र देने पहुंच चुके हैं। उम्मीद है कि 22 दिसंबर को शांतिकुंज हरिद्वार से टोली ग्वालियर आ जाएगी।