हत्या पर हंगामा, टीआई को हटाने पर अड़ी इमरती, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना

बघेल समाज के सैकड़ों लोग थाने तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे और अंदर धरने पर बैठ गए। लोगों ने पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

हत्या पर हंगामा, टीआई को हटाने पर अड़ी इमरती, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना

डबरा। ग्वालियर जिले के डबरा में बुधवार रात हुई युवक की हत्या के बाद गुरुवार को मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पूर्व मंत्री इमरती देवी के नेतृत्व में बघेल समाज के सैकड़ों लोग थाने तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे और अंदर धरने पर बैठ गए। धरना दे रहे लोगों ने पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान काफी देर तक हंगामा चलता रहा। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों के घर तोड़े जाएं। इमरती देवी ने इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बात की। सिंधिया ने इमरती को आश्वासन दिया कि आरोपियों के मकान तोड़ने की दिशा में भी कार्रवाई होगी और थाना प्रभारी को भी हटाया जाएगा। इसके बाद पूर्व मंत्री ने धरना खत्म किया। ज्ञात हो कि डबरा के हनुमान कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय प्रशांत बघेल पुत्र इंदर का जवाहर कॉलोनी में रहने वाले जसपाल उर्फ बिल्लो और उसके साथियों से हफ्ते भर पहले विवाद हुआ था। आरोपी ने प्रशांत से फोन पर कहा था कि तू ज्यादा बन रहा है, तुझे बताना पड़ेगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच मंदिर में बैठकर समझौता भी हो गया। इसके बाद बुधवार रात करीब 8 बजे प्रशांत की गोली मारकर हत्या कर दी गई।