ग्वालियर के कमलाराजा में पैदा हुई चार पैरों वाली अनोखी बच्ची डॉक्टर भी हैरान

एहतियात के तौर पर इस अनोखी बच्ची को आइसोलेटेड वार्ड में शिफ्ट कर मशीन में रख दिया गया है, जहां डॉक्टर हर घंटे इसका चेकअप करेंगे।

ग्वालियर के कमलाराजा में पैदा हुई चार पैरों वाली अनोखी बच्ची डॉक्टर भी हैरान

ग्वालियर। शहर के कंपू चैराहे पर स्थित कमलाराजा प्रसुति गृह में गुरुवार शाम को सिकंदर कंपू पर रहने वाली आरती कुशवाह नाम की महिला ने एक अनोखी बच्ची को जन्म दिया है। यह जन्मी नवजात बच्ची चार पैरों के साथ पैदा हुई है। चार पैरों से जन्मी इस बच्ची को देखकर हॉस्पिटल के डॉक्टर भी हैरान हैं। फिलहाल बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है। एहतियात के तौर पर इस अनोखी बच्ची को आइसोलेटेड वार्ड में शिफ्ट कर मशीन में रख दिया गया है, जहां डॉक्टर हर घंटे इसका चेकअप करेंगे। जैसे ही इस अनोखी बच्ची की जन्म होने की सूचना जेएच अस्पताल के अधीक्षक आरकेएस धाकड़ को लगी तो वह भी कमलाराजा हॉस्पिटल जा पहुंचे, जहां उन्होंने इस बच्ची के स्वास्थ्य के संबंध में अन्य डॉक्टरों से चर्चा की।