तानसेन समारोह 2020 के लिए कलाकारों के नाम फाइनल

तानसेन समारोह 2020

तानसेन समारोह 2020 के लिए कलाकारों के नाम फाइनल

तानसेन समारोह 2020 के लिए कलाकारों के नाम फाइनल -
यूके , ईरान एवं मेक्सिको के कलाकार भी देंगे प्रस्तुति -
 
राजन साजन मिश्र का भी होगा गायन-
ग्वालियर 19 दिसम्बर 2020 भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश का सर्वाधिक प्रतिष्ठित " तानसेन समारोह " संगीत की नगरी ग्वालियर में 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होगा। समारोह में देश एवं विदेश से आ रहे ब्रम्हनाद के शीर्षस्थ साधक गान मनीषी तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करेंगे। इस साल के तानसेन समारोह में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की सूची जारी कर दी गई है। मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के लिये उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा तानसेन समारोह का आयोजन किया जाता है।
इस बार के समारोह में कुल 8 संगीत सभायें होंगी। पहली 7 संगीत सभायें सुर सम्राट तानसेन की समाधि एवं मोहम्मद गौस के मकबरा परिसर में भव्य एवं आकर्षक मंच पर सजेंगीं। समारोह की आठवी एवं आखिरी सभा सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी। तानसेन समारोह की प्रात:कालीन संगीत सभाएं प्रात: 10 बजे और सायंकालीन सभाएं अपरान्ह 4 बजे शुरू होंगीं।
इस बार भी विश्व संगीत की प्रस्तुतियाँ होंगी आकर्षण का केन्द्र
क प्रस्तुतियाँ देंगे।
हरिकथा व मीलाद गायन से होगा शुभारंभ
गान महर्षि तानसेन की स्मृति में आयोजित होने वाले "तानसेन समारोह'' के अपने अलग ही रंग हैं । समारोह के शुभारंभ दिवस को प्रात: काल में तानसेन की समाधि पर सामाजिक समरसता के सजीव दर्शन होते हैं । इस बार भी 26 दिसम्बर को प्रात: काल पारंपरिक रूप से हरिकथा व मीलाद गायन, शहनाई वादन और चादरपोशी के साथ "तानसेन समारोह'' का पारंपरिक शुभारंभ होगा।