काम के समय किसी भी प्रकार से प्रदर्शन या मांग करना गलतः निगमायुक्त

निगमायुक्त ने यह भी कहा-जो काम नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी 

काम के समय किसी भी प्रकार से प्रदर्शन या मांग करना गलतः निगमायुक्त

 ग्वालियर। शनिवार को प्रातः शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने शहर की साफ सफाई व्यवस्था को देखा। आनंद नगर चौराहा बहोढ़ापुर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारियों ने आयुक्त से मिलकर  जिन सफाई कर्मचारियों को लापरवाही के चलते हटाया गया है उन्हें वापस रखने की मांग की। जिसको लेकर नगर निगम आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो कर्मचारी कार्य नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त ने क्षेत्र के डब्ल्यूएचओ जर्मन को तत्काल निलंबित किया तथा निर्देश दिए कि काम के समय किसी भी प्रकार से प्रदर्शन या मांग करना गलत है। नगर निगम आयुक्त कन्याल ने विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर नाले व नालियों का निरीक्षण किया तथा उन्हें तत्काल साफ करने के निर्देश दिए इसके साथ ही शहर की विभिन्न वाटर बॉडीज को साफ करने के लिए एक विशेष अभियान चलाकर सफाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कटी घाटी पर विकसित किए जा रहे पार्क का निरीक्षण करते हुए पूरे स्थल को लेवलिंग करने एवं बोरिंग कराने व इस पार्क को आकर्षक बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही यहां पर फूड जॉन विकसित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त ने हजीरा, बिरला नगर उपनगर ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।