ग्वालियर में ऑटो-टेंपो यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
शहर के ऑटो टेंपो फूलबाग चौराहा से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे, प्रशासन को मांगों का ज्ञापन सौपा
ग्वालियर। ग्वालियर में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले ऑटो-टेंपो यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर के ऑटो टेंपो फूलबाग चौराहा पर जमा हुए यहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा। लेकिन इस प्रदर्शन के कारण ऑटो टेंपो में सवार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
क्योंकि प्रदर्शन में शामिल यूनियन के लोगों ने टेंपो व ऑटो में सवारियां लेकर जा रहा है वाहन चालकों को रैली में शामिल करने के लिए जबरना रोका। जिस कारण टेम्पो में सफर कर रहे लोगों को पैदल ही घर जाना पड़ा।
सड़क पर दौड़ते सवारी वाहनों से जबरन उतारे यात्री
बता दें कि ऑटो टेम्पो की इस रैली और प्रदर्शन से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को ऑटो टेम्पो चालकों ने रास्ते में जबरन उतरवा दिया। इसके चलते ऑटो टेम्पो में बैठे मुसाफिरों को कई किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा। ऑटो टेम्पो यूनियन के लोगों ने कई यात्रियों के साथ अभद्रता कर उन्हें जबरन नीचे उतार दिया। हालांकि ऑटो टेम्पो यूनियन और भारतीय मजदूर संघ के लोगों का कहना है कि उनके आंदोलन से यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं दी गई है। इस रैली के कारण घंटों तक जाम की स्थिति लगी रही साथ ही शहर के लोगों को काफी समय तक जाम में फंसा रहना पड़ा।
हमारे साथ अन्याय हो रहा है
ऑटो टेंपो चालकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा हमें अपने ऑटो टेम्पो में तीन सवारी से ज्यादा नहीं बैठाने दिया जाता है। अगर हम बैठाते हैं तो हमारे खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाती है, लेकिन शहर में जो ई-रिक्शा चल रहे हैं वह मनमाने तौर पर 4 से 5 सवारियां बैठा लेते हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हमारे पास का लाइसेंस है फिर भी हमें अपनी ऑटो में 3 से ज्यादा सवारी नहीं बैठाने दी जाती है।
संघ के पदाधिकारी प्रभात मिश्रा का कहना -
भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी प्रभात मिश्रा का कहना है कि साल 2014 में प्रदेश सरकार ने मजदूर यूनियन की पंचायत बुलाई थी। उसमें चालक परिचालक कल्याण बोर्ड बनाया था, उसमें चालक के लिए कई घोषणा की थी। लेकिन इन पर अमल नही किया गया है। यही वजह है कि मजदूर संघ के बैनर तले ऑटो टेम्पो के चालकों ने रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया है।