जबलपुर शहर में आज शाम और कल पानी की सप्लाई नहीं होगी
ललपुर में जल शोधन संयंत्र की मेन राइजिंग पाइपलाइन के लीकेज का सुधार होना है
जबलपुर। आधे जबलपुर शहर में आज शाम और कल पानी की सप्लाई नहीं होगी। ललपुर में जल शोधन संयंत्र की मेन राइजिंग पाइपलाइन के लीकेज का सुधार होना है। इस कारण वॉटर सप्लाई नहीं हो पाएगी।
नगर निगम के अधीक्षण यंत्री और जल विभाग के प्रमुख कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी, वहां टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति कराई जाएगी।
इन टंकियों से नहीं मिल पाएगा पानी --
हाथीताल, भंवरताल, श्रीनाथ,टाउन हॉल, बादशाह मंदिर, गुप्तेश्वर, पी.एस.एम., फूटाताल, नयागांव