एकनाथ की याचिका पर SC ने डिप्टी स्पीकर और केंद्र सरकार से मांगा जवाब

महाराष्ट्र में शिवसेना में विद्रोह के बाद आई राज्य सरकार पर संकट के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ चुके हैं। जुबानी जंग और तीखी हो चुकी है तो बागियों के खिलाफ शिवसैनिक सड़कों पर उतर चुके हैं। पिछले कई दिनों से बागियों पर मुखर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बागी विधायकों को खुलेआम मारने तक की धमकी दे डाली। पल पल रंग बदल रही महाराष्ट्र की राजनीति में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की भी एंट्री हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने एकनाथ शिंदे गुट द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है।

एकनाथ की याचिका पर SC ने डिप्टी स्पीकर और केंद्र सरकार से मांगा जवाब

27 जून 22। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नोटिस जारी किया। शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अजय चौधरी और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।