प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी हमले में बीजेपी नेताओं की हत्या की निंदा की

घाटी में कुछ महीनों से भाजपा से जुड़े कई नेताओं पर हमले हुए

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी हमले में बीजेपी नेताओं की हत्या की निंदा की

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी के 3 नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोट्र्स के अनुसार आतंकियों ने घात लगाकर बीजेपी नेताओं पर उस समय हमला किया, जब वे अपने घर जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने मृत नेताओं के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। घाटी में पिछले कुछ महीनों में बीजेपी से जुड़े कई नेताओं और नेताओं पर आतंकी हमलों की घटनाएं हुई हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि वे जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान युवा थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। ज्ञात हो कि कश्मीर में बीजेपी नेताओं की हत्या से डरकर पार्टी के कई पदाधिकारी अपने-अपने पदों से इस्तीफा भी दे चुके हैं।

द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली
एक पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर शाम कुलगाम जिले के वाई के पोरा इलाके में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन और नेताओं उमर हाजम एवं उमर राशीद बेग की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को काजीगुंड के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोट्र्स के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन माने जाने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले संदेश में ज्त्थ् ने कहा कि ‘कब्रिस्तान भर जाएंगे।’

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने शोक जताते हुए कहा- युवाओं का बलिदान बेकार नहीं जाएगा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इनके बलिदान बेकार नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिये बड़ी क्षति है। पूरा समाज पीड़ित परिवारो के साथ है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या पर पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।