टेरर फंडिंग की आशंकाः यूपी के खलीलाबाद, बस्ती, अलीगढ़ व मुंबई-हैदराबाद में एटीएस की छापेमारी, 6 संदिग्धों से पूछताछ

रोहिंग्याओं से जुड़े मामले में 5 ठिकानों पर चल रही तलाशी 

टेरर फंडिंग की आशंकाः यूपी के खलीलाबाद, बस्ती, अलीगढ़ व मुंबई-हैदराबाद में एटीएस की छापेमारी, 6 संदिग्धों से पूछताछ

उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने टेरर फंडिंग की आशंका चलते तीन जिलों में छापेमारी की। वहीं रोहिंग्याओं से जुड़े मामले में भी एटीएस ने मुंबई और हैदराबाद में छापे मारे। उत्तर प्रदेश में खलीलाबाद, बस्ती और अलीगढ़ में पांच ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। 6 से ज्यादा संख्या में संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। संतकबीर नगर के खलीलाबाद ब्लॉक में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) को यूपी एटीएस टीम ने हिरासत में लिया है। खुफिया एजेंसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी संदिग्धों से फर्जी दस्तावेज और फंडिंग करने की बात पाई गई है।