गर्मी और बिजली कटौती कर रही पसीना-पसीना

गर्मी ने छीना लोगों का चैन

गर्मी और बिजली कटौती कर रही पसीना-पसीना

ग्वालियर। राजस्थान से आ रही गर्म हवा के चलते शहर में गर्मी के तेवर काफी तीखे हो गए हैं। दिन में तेज धूप होने के कारण घरों से निकलने वाले लोग परेशान हैं। तेज धूप और गर्म हवा पसीना-पसीना कर रही है। रात में भी गर्मी असर दिखाने लगी है।  रविवार को जहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद से ही धूप लोगों को परेशान करने लगी। दिन में तेज धूप के साथ गर्म हवा लोगों को बेचैन करती रही। मौसम विभाग के मुताबिक अभी पारा और चढ़ेगा, साथ ही गर्म हवा लोगों को परेशान करेगी। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन लू चलने की संभावना व्यक्त की है। गर्मी के कारण दोपहर में न केवल बाजार, बल्कि सड़कों पर भी सन्नाटा पसरने लगा है।

बिजली कटौती ने किया परेशानः एक ओर जहां गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है, वहीं दिन में बिजली कटौती ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। बिजली कटौती के कारण जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है वहीं दिन में पंखे नहीं चलने के कारण लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। शहरभर में अमूमन हर रोज किसी न किसी इलाके में बिजली कटौती की जा रही है। इस कटौती से जहां आमजन परेशान हैं वहीं जूस बेचने वाले और इलेक्ट्रीशियन भी परेशान है। इनका कहना है कि बिजली कटौती ने धंधा ही मंदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती करना बिजली कंपनी का शगल बन चुका है। ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं की जाती कि बार-बार मेंटेनेंस के नाम पर बिजली गुल न करनी पड़े। 

कूलर की डिमांड बढ़ीः मौसम के गर्म होते ही बाजार में कूलर-पंखे और एसी के खरीदी बढ़ गई है। काफी संख्या में लोग कूलर व एसी खरीद रहे हैं। कूलर और एसी विक्रेताओं का कहना है कि अभी तो सीजन की शुरूआत हुई है। गर्मी के तेवर देखते हुए इस बार अच्छी बिक्री की संभावना है।