“जनसुनवाई के दौरान महिला द्वारा आत्मदाह का प्रयास”

पीडित महिला भूरी खान ने बताया कि छह महीने पहले सडक दुर्घटना में उसके पति सलमान खान की मौत हो गई थी उसके बाद उसे मदद का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज दिनंाक तक उसे कोई मदद नहीं मिल सकी है एैसे में पिछले छह महीने से वह आर्थिक सहायता और विधवा पैंषन के लिए दर दर भटक रही है।

TLS- ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आज उस समय हडकंप मच गया जब यहंा जनसुनवाई में पहंुची एक महिला द्वारा अपने उपर पेट्रोल छिडककर आत्मदाह का प्रयास किया गया आनन-फानन में मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं और जनसुनवाई में पहंुचे कुछ अन्य फरियादियों द्वारा महिला के हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल छीनकर महिला को बचाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद महिला की फरियाद को अधिकारियांे द्वारा ध्यान से सुना गया। पीडित महिला भूरी खान ने बताया कि छह महीने पहले सडक दुर्घटना में उसके पति सलमान खान की मौत हो गई थी उसके बाद उसे मदद का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज दिनंाक तक उसे कोई मदद नहीं मिल सकी है एैसे में पिछले छह महीने से वह आर्थिक सहायता और विधवा पैंषन के लिए दर दर भटक रही है। इसके साथ ही पति की मौत के बाद ससुरालियों द्वारा प्रताडित करने के साथ ही घर से बाहर निकालने के लिए धमकाया जा रहा है। महिला की फरियाद पर यहंा कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा उसे मौके पर ही दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराते हुए संबल योजना के तहत अन्य मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।