डॉक्टर के अपहरणकर्ताओं को थाटीपुर और क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया

डॉक्टर के अपहरणकर्ताओं को थाटीपुर और क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया

ग्वालियर के थाना थाटीपुर और थाना क्राइम ब्रांच द्वारा शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर का अपहरण कर फिरौती लेने वाले तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पकड़े गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल व कट्टा व दो जिंदा राउण्ड बरामद पुलिस ने बरामद किए हैं इसके साथ ही फिरौती की रकम से खरीदे गये 02 आईफोन मोबाइल एवं नगदी एक लाख रुपये पुलिस ने जबत की है

आपको बता दें कि 20 जुलाई को  डॉक्टर  प्रमोद पहारिया को उनके हॉस्पिटल से घर जाते समय रास्ते में एक्सीडेंट का नाटक कर अज्ञात बदमाशों ने अपहरण किया था  विवेचना के दौरान पुलिस को फिरौती के पैसे लेने आये व्यक्ति का  फोटो फरियादी द्वारा खींच लिया गया था और जब फोटो की जांच पड़ताल की गई द्वारा पतारसी की गई तो उक्त व्यक्ति श्रीनगर कॉलोनी मुरार का निकला जब संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की गई जो घर पर नही मिला। जरिए मुखबिर सूचना मिली की उक्त व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ चम्बल कॉलोनी की तरफ जाते हुए देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम जब मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो फोटो वाला लड़का अपने दो अन्य साथियों के साथ खड़ा दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर फोटो वाले लड़के ने स्वयं को श्रीनगर कालोनी थाटीपुर, दूसरे ने ग्राम नगरा थाना माता बसैया हाल आदर्श नगर थाना महाराजपुरा तथा तीसरे संदिग्ध ने फूलपुरा हाल आदर्श नगर थाना महाराजपुरा का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्धों में से फोटो वाले लड़के से उक्त अपहरण व फिरौती की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि करीव 15-20 दिन पहले उसने अपने बड़े भाई को लेकर डॉक्टर प्रमोद पहारिया के क्लीनिक पर उसे काम दिलाने के लिए गया था, तभी मैंने देखा कि इस डॉक्टर के पास कई पैसेन्ट आते हैं और डॉक्टर की अच्छी कमाई है, अगर इसको किडनैप कर ले तो अच्छा पैसे मिलेगा। उसके बाद मैंने अपने प्लान के संबंध में अपने दोस्त को बताया उसके बाद मेरा दोस्त अपने दो अन्य साथियों को लेकर आया और  क्लीनिक के आसपास रैकी की  और योजना बनाकर दोपहर लगभग 03 बजे डॉक्टर के घर जाते समय एक्सीडेंट का नाटक कर उनकी कार को रोका और कट्टा अड़ाकर गाड़ी सहित डॉक्टर को लेकर हाइवे की ओर निकल गये। उसके बाद अपने एक साथी को मोटर साइकिल से डॉक्टर के घर उसके पिता से 04 लाख रूपये मंगवाने के लिए भेजा और डॉक्टर के फोनपे से एक एमपी ऑनलाइन वाले के क्यूआर कोड पर 24 हजार रूपये डलवाकर उससे नगद ले लिए। उसके बाद डॉक्टर को गाड़ी सहित छोड़कर हम लोग चले गये थे। उसके बाद हम चारों लोगों ने 01 लाख 05 हजार रुपये प्रत्येक के हिस्से में बाँट लिये थे। पुलिस टीम को पूछताछ में ज्ञात हुआ कि फिरौती के हिस्से में आई रकम से दो बदमाशों ने आईफोन खरीद लिये व घूमने के लिये खाटू श्याम व दिल्ली चले गये थे। वापस लौटते ही पुलिस टीम ने उक्त घटना के 3 आरोपियों को दवोच लिया व उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कट्टा व दो जिंदा राउण्ड, मोटर सायकिल, एवं फिरौती के पैसों से खरीदे गये 02 आईफोन मोबाइल एवं नगदी 01 लाख रुपये जब्त कर लिये गये है। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में शामिल एक बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है तथा शेष मशरूका के संबंध में पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


बाईट,,, राजेश सिंह चंदेल एसपी ग्वालियर