गर्मी के तीखे तेवर और लू कर रही बेहाल

लू से बचाव के लिए सिर व चेहरे को ढंककर निकल रहे ज्यादातर लोग

गर्मी के तीखे तेवर और लू कर रही बेहाल

ग्वालियर। अप्रैल में मौसम के तेवर मई जैसे नजर आ रहे हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सोमवार सुबह 10.30 बजे से सूरज के तीखे तेवरों और गर्म हवा ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। घरों व ऑफिसों में फुल स्पीड पर पंखे चलने लगे हैं। वहीं कूलर और एसी भी शुरू हो गए हैं। दोपहर में घरों से बाहर निकले लोगों को लू के थपेड़ों ने बेहाल कर दिया। दोपहर 2 बजे करीब पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया। लू के कारण सर्वाधिक परेशान दोपहिया वाहन सवार हुए। हालांकि तेज धूप और लू से बचाव के लिए अधिकांश लोग चेहरे व सिर पर साफी लपेटे नजर आए। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मौसम के तेवर अभी और तीखे होंगे। वहीं दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा नजर आने लगा। ज्यादा लोग सुबह और शाम ही बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। इस समय सब्जी मंडी में खीरा और ककड़ी की डिमांड बढ़ गई है। तरबूज और खरबूज भी लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं। गन्ने के रस व जूस सेंटर पर भी लोगों की भीड़ नजर आने लगी है। लोग शरीर के तर रखने के लिए इन पेय पदार्थों का र्प्याप्त सेवन कर रहे हैं। इधर डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि गर्मी के इस मौसम में लोग खाली पेट बिल्कुल भी घर से बाहर न निकलें। पर्याप्त पानी पीएं ताकि पसीना बहने के कारण शरीर में पानी की कम न हो। डॉक्टरों का कहना है कि धूप में निकलते वक्त सिर और चेहरे को साफी से ढंककर रखें, जिससे धूप और लू से बचाव हो सके। साथ ही आंखों को तेज धूप से बचाने के लिए सनग्लासेस का उपयोग करें।