ग्वालियर में भी तपन बढ़ने के साथ ही तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है
देश के अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी गर्मी अपना असर दिखाने लगी है ग्वालियर में भी तपन बढ़ने के साथ ही तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है और गर्मी की मार से बचने के लिए लोग धूप में गर्मी से बचाव के जतन करके निकल रहे हैं आलम यह है कि दिन में सड़कों पर सन्नाटा होना शुरू हो गया है और गर्मी से बचने के लिए लोगों द्वारा अब ट्रैफिक नियमों की भी परवाह नहीं की जा रही है ग्वालियर फूल बाग पर यह नजारा देखने को मिल रहा है जहां गर्मी से परेशान लोग सिग्नल तो जंप कर ही रहे हैं साथ ही गर्मी से बचने जल्द से जल्द घर पहुंचने के लिए रॉन्ग साइड भी वाहन निकाल रहे हैं, ऐसे में लोग सड़क हादसों को आमंत्रण भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पड़ने के कारण दो दिनों तक तापमान बढ़ेगा। इस कारण गर्मी तीखी होगी। दिन में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 13 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार जताए हैं, जिसके चलते दो दिन बाद फिर से गर्मी में गिरावट आएगी।
बाइट,,, गर्मी से परेशान राहगीर