प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान ने रोट्रेक्ट क्लब के तत्वावधान मे जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े

संस्थान ने सामाजिक उत्तरदायित्व की साकार पहल की

प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान ने रोट्रेक्ट क्लब के तत्वावधान मे जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के लिए रोट्रेक्ट क्लब का गठन किया गया है। ज्ञात हो महाविद्यालय द्वारा रोट्रेक्ट क्लब के तत्वावधान में निरंतर सामाजिक सहभागिता संबंधी कार्यक्रम किये जाते रहे हैं, जिनमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ उपस्थिति देते रहे है। इसी कड़ी में इस वर्ष 7वीं बार ‘‘प्रयास’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जरूरतमंदो को गर्म कपड़े वितरित गए। छात्र-छात्राआंे ने गर्म कपड़े इकðेे करने के लिये 7 दिवसीय अभियान महाविद्यालय परिसर में चलाया। इस आयोजन को सफ़ल बनाने में सस्थान के निदेशक डाॅं. एस.एस. भाकर का उत्साहवर्धन विद्यार्थियों के साथ हमेशा बना रहा। इस अवसर पर डाॅं. भाकर ने कहा कि अच्छी शिक्षा, उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं समाज में पिछडे़ तबके के प्रति सहानुभूति एवं सहायता की भावना सदैव होनी चाहिए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने प्रयास अभियान के माध्यम से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष करने का बीड़ा उठाया है। रोटेªक्ट क्लब, प्रेस्टीज के समन्वयक प्रो. अभय दुबे के कुशल नेतृत्व में इस वर्ष भी प्रयास अभियान अत्यन्त सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस वर्ष मेला ग्राउंड, दीनदयाल नगर फुटपाथ, मुरार फुटपाथ एवं गोला का मंदिर तथा पिंटो पार्क क्षेत्र में जरूरतमंदांे को गर्म कपड़े वितरित किये गये एवं छोटे बच्चो को सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य संरक्षण के उपाय भी बताये गये। इस अभियान मंे मुख्य रूप से रोटेªक्ट क्लब, प्रेस्टीज के छात्र-छात्राएं शामिल रहे, जिनमें रोट्रेट क्लब प्रेस्टीज की अध्यक्ष छात्रा शैलजा सिंह एवं सदस्य छात्र-छात्राएं आस्मि, निधि, कनिष्का, अभय, अनुराग, दीप्ति, उमा, महिमा, साक्षी, आरती, श्वेता, श्रृष्टि, महिका, अफ़जल एवं सौम्या शामिल हुये एवं मीडिया प्रभारी डाॅं. नंदन वेलणकर मौजूद रहे।