चोरों का भय बता बुजुर्ग महिलाओं के आभूषण उतरवाकर ठग हुए रफूचक्कर.
ग्वालियर में बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले गैंग सक्रिय हो चुके है। ये बुजुर्गों को लूटपाट/चोरी का डर दिखाकर जेवर उतरवा लेते थे। फिर जैसे ही मौका मिलता है रफूचक्कर हो जाते हैं, कई बार तो चेक करने के बहाने उन्हें पुड़िया में बनाकर जेब में रखने को कहते थे। इसी दौरान चकमा देकर जेवर की पुड़िया की जगह कंकड़ की पुड़िया थमा देते थे।
बदमाशों का भय दिखाकर बुजुर्ग महिला से ठगे जेवरात
जिंसी नाला निवासी महिला कमला पाठक को झांसे में लेकर जेवर उतरवा कर बदले
इंदरगंज थाना क्षेत्र के लोक प्लाजा के पास हुई ठगी की वारदात
चोरों का भय दिखाकर जेवरात उतरवा कर बदले
सोने की जंजीर अंगूठी और चूड़ी लेकर ठग हुए रफूचक्कर
इंदरगंज थाना पुलिस विवेचना में जुटी
दो युवकों द्वारा ठगी की वारदात को दिया गया अंजाम