“उफनते नाले को पार करने के फेर में बाइक सहित पानी में बाहॉ”
TLS :- प्रदेशभर में हो रही झमाझम बारिश के बाद नदी नाले इन दिनों उफान पर चल रहे हैं ग्वालियर में भी एक नाले के रपटे पर तेज बारिश के बाद पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर एक युवक बाइक सहित पानी में बह गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई देर शाम हुई घटना के बाद मृतक युवक के शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया और जरूरी कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है मृतक ग्वालियर के कोटेश्वर कॉलोनी के चंदन नगर में रहने वाला लक्ष्मण कुमार था जो कि पेशे से ट्रक मैकेनिक है और बिजौली इलाके में एक ट्रक खराब होने पर गत रोज उसे सुधारने पहुंचा था लौटते समय शाम हो जाने के कारण पुलिया पर बह रहे पानी का अंदाजा उसे नहीं लगा और बाइक सहित पानी में बह गया जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक युवक के शव को पानी से बाहर निकाला और ग्वालियर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया।