साइकिल राइड निकाल कर दिया कोविड-19 से सुरक्षा का संदेश
लॉयन्स क्लब ग्वालियर सिटी द्वारा स्मार्ट सिटी ग्वालियर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर साइकिल राइड का आयोजन दो अक्टूबर गांधी जयंती एवं 111 फीट ऊंटे फ्लैग पॉइंट की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। इसमें 15 से 60 वर्ष आयु के 200 महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया। साइकिल राइड में प्रत्येक प्रतिभागी को टी शर्ट, फेस शील्ड, मास्क एवं ग्लव्स इस्तेमाल करना एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य था। साइकिल राइड को स्मार्ट सिटी की सीईओ जयति सिंह ने हरी झंडी दिखाई। राइड फ्लैग पॉइंट थीम रोड से शुरू होकर दौलतगंज के रास्ते महाराज बाड़ा सराफा पाटनकर चौराहा से फ्लैग पॉइंट पर वापस आई। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसबीआई के डीजीएम अभय सिंह, डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया, पूर्व प्रांतपाल नितिन मांगलिक, रीजनल चेयरमैन हर्ष दंडोतिया एवं प्रिंसीपल शार्पेज स्कूल भी उपस्थित रहे। क्लब के मानसेवी सचिव अमित नत्थानी ने बताया कि इस राइड का मुख्य उद्देश्य शहर को बढ़ते हुए कोविड संक्रमण से बचाव के तरीके से अवगत कराना और स्वस्थ जीवन शैली के लिए साइकिल राइड का फायदा बताना भी था। साइकिल्स पर तख्ती लगा कर संदेश लिखे गए। क्लब अध्यक्ष लायन राजश्री वर्मा ने बताया कि हर साल 2 अक्टूबर को फ्लैग पॉइंट्स के स्थापना दिवस पर क्लब समाज के लिए कोई ना कोई एक्टिविटी जरूर करता है। मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष लायन रमेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। क्लब की ओर से व्यवस्था संभालने में सहयोग विशेष तौर पर कार्यक्रम कन्वेनर लायन प्रदीप शर्मा, कार्यक्रम संयोजक वैभव सिंघल का रहा। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष संजीव निगोतिया, रामकृष्ण सिंघल, दीपक बंसल, उपाध्यक्ष शिव शंकर अग्रवाल, सलिल गुप्ता, सुशील कटारे एवं वरिष्ठ मेंबर दिलीप नत्थानी, लक्ष्मीकांत शर्मा, विनोद गुप्ता, धीरज भटनागर, सुशील वर्मा, हेमेंद्र तिवारी, राहुल गुप्ता, अनुराग शर्मा, आशुतोष द्विवेदी, ममता चौहान, रूपाली मांगलिक, अजय अग्रवाल, पवन जैन, मनीष खंडेलवाल, रवि प्रताप, विक्रम वर्मा, प्रदीप अग्रवाल, राजीव गुप्ता, संजीव शर्मा, गोविंद मंगल आदि भी मौजूद रहे।