एचआरडी मंत्री को JEE-NEET की छात्रा का ओपन चैलेंज, सिर्फ 20 मिनट ग्लब्स पहनकर एग्जाम देकर दिखाओ, तो पता चलेगा हम कितनी तकलीफ में है….

एचआरडी मंत्री को JEE-NEET की छात्रा का ओपन चैलेंज, सिर्फ 20 मिनट ग्लब्स पहनकर एग्जाम देकर दिखाओ, तो पता चलेगा हम कितनी तकलीफ में है….

एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक JEE-NEET एग्जाम कराने को लेकर लगातार देश भर के लाखों स्टूडेंट्स के निशाने पर है। स्टूडेंट्स डिमांड कर रहे हैं की इस एग्जाम को अगले 2 महीने के लिए स्थगित किया जाए, लेकिन एचआरडी मंत्रालय ने लाखों स्टूडेंट्स की डिमांड को दरकिनार करते हुए सितंबर माह में एग्जाम डेट फाइनल कर दी है। एग्जाम को लेकर एचआरडी मंत्रालय ने कुछ गाइडलाइन बनाई है। जिसमें स्टूडेंट्स को मास्क और हैंड ग्लव्स पहनकर एग्जाम देना है। एचआरडी मंत्रालय के इन गाइडलाइन को लेकर स्टूडेंट्स में नाराजगी है। ऐसे ही 1 स्टूडेंट स्वाति त्रिपाठी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। स्वाति ने वीडियो बनाकर एचआरडी मंत्री को ओपन चैलेंज दिया है की इस मास्क और हैंड ग्लव्स को पहनकर एग्जाम सेंटर में सिर्फ 20 मिनट बैठ कर दिखा दे तो जो वह कहेंगे स्टूडेंट कर जाएंगे।

देखिये स्वाति का वीडियो 

https://twitter.com/i/status/1296346675259162625

स्वाति ने अपने वीडियो में दिखाया है की ओएमआर शीट को भरने से पहले फिजिक्स और मैथ के सवालों को हल करना होता है लेकिन हैंड ग्लब्स की वजह से पेन को पकड़ना भी मुश्किल है और जो स्टूडेंट नजर का चश्मा लगाते हैं मास्क  की वजह से उनके चश्मे पर भाप भी जम जाती है गर्मी अलग परेशान करती है। स्वाति ने बताया पहली बात तो स्टूडेंट के लिए एग्जाम सेंटर तक पहुंचना ही चुनौती है उसके बाद कोरोना संक्रमण के खतरे से भी निपटना है और जैसे तैसे एग्जाम सेंटर तक पहुंच भी गए तो इन मास्क और हैंड क्लब्स को पहन कर 3 घंटे तक एग्जाम देना नामुमकिन है।