कृषि उपज मंडी में किसानों पल्लेदारों एवं व्यापारियों के बीच विवाद के बाद बाजार हुआ ठप

कृषि उपज मंडी में किसानों पल्लेदारों एवं व्यापारियों के बीच विवाद के बाद  बाजार हुआ ठप

ग्वालियर जिले के भितरवार कस्बे की कृषि उपज मंडी में मंगलवार सुबह किसानों पल्लेदारों एवं व्यापारियों के बीच विवाद हो गया। जिसके कारण मंडी का कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ गया। व्यापारी कमल अग्रवाल एवं कुछ मजदूरों से हुई मारपीट के बाद गुस्साए पल्लेदारों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। लेकिन वहां कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। पल्लेदारों ने वहां जमकर नारेबाजी की। पता चला है कि किसान धर्मेंद्र रावत द्वारा की गई मारपीट से व्यापारी कमल अग्रवाल का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है ।आरोपी धर्मेंद्र रावत शराब के नशे में बताया गया है। जब व्यापारी को कुछ पल्लेदारों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी किसानों ने मारपीट की। पल्लेदार चाहते थे कि डबरा की तरह भितरवार कृषि उपज मंडी में भी उनकी मजदूरी का रेट बढ़ाया जाए लेकिन किसान इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर पहले उनका किसानों से विवाद हो गया। व्यापारी ने जब विवाद सुलझाने की कोशिश की तब किसान धर्मेंद्र रावत आक्रोशित हो गया और उसने लाठियां से  व्यापारी कमल अग्रवाल के साथ मारपीट कर दी। जिससे उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। पल्लेदार व्यापारी को लेकर पुलिस और फिर अस्पताल पहुंचे। पुलिस नेआनन फानन में किसान धर्मेंद्र रावत के खिलाफ मारपीट और जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। गौरतलब है कि डबरा में पल्लेदारों की मजदूरी का दाम कुछ और है जबकि भितरवार में कुछ और है। भितरवार के पल्लेदार चाहते हैं कि उन्हें भी डबरा के हिसाब से मजदूरी मिले। इसी को लेकर उनके कई दिनों से किसानों से विवाद चल रहा था। लेकिन मंगलवार को यह विवाद बढ़ गया। व्यापारी बीच में आए तो उनकी भी मारपीट की गई ।भितरवार कृषि उपज मंडी में जहां  धान की खरीदी का काम रुक गया है। वरिष्ठ अधिकारी मामले का संज्ञान लेते हुए वहां जल्द ही व्यवस्था सुचारु करने का आश्वासन दे रहे हैं।
बाइट-लोकेंद्र परिहार,पल्लेदार
बाइट-निरंजन शर्मा,एएसपी,ग्वालियर