तस्करों के पास से 15 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद, महिला सहित दो गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

तस्करों के पास से 15 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद, महिला सहित दो गिरफ्तार

ग्वालियर। शहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थाे की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। 10 फरवरी को रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना पड़ाव क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 के वाहर पार्किंग एरिया में एक संदिग्ध पुरुष व एक महिला बैग में गांजा लिये हुए बैठे हैं। थाना पड़ाव की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कार्रवाई को अंजाम दिया। गत दिवस 10 फरवरी को थाना पड़ाव प्रभारी विवेक अष्ठाना ने आरपीएफ टीम से समन्वय करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा। पुलिस टीम को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.1 के वाहर स्थित पार्किंग एरिया में संदिग्ध व्यक्ति एक महिला के साथ सामान सहित बैठा दिखा। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने आप को मनियारी, कासिमपुर, मुजफ्फरपुर (बिहार) का रहने वाला बतया। संदिग्ध पुरुष की तलाशी लेने पर उसके बैग से पांच पैकेट मिले, जिसमें गांजा भरा हुआ था, तौल करने पर गांजे का वजन लगभग 10 किलो 750 ग्राम पाया गया। संदिग्ध महिला के पास मौजूद दो बैग की तलाशी लेने पर एक बैग में तीन पैकेट मिले, जिनमे गांजा भरा हुआ था, जिसकी तौल करने पर गांजे का वजन लगभग 04 किलो 600 ग्राम पाया गया। इस प्रकार दोनों तस्करों के पास से पुलिस टीम ने कुल 15 किलो 350 ग्राम गांजा कीमती लगभग 01 लाख 07 हजार रुपए का जब्त किया। थाना पड़ाव पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा विधिवत जब्त किया गया। आरोपियों से गांजा लाने तथा बेचने के सबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना पड़ाव में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 80/21 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड का पता किया जा रहा है।