जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट शहर भ्रमण पर

जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट शहर भ्रमण पर

ग्वालियर। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने शहर का भ्रमण करते हुए जलालपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण। पूरी तरह कंप्यूटरीकृत 160 एमएलडी क्षमता के इस ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण पूर्ण हो चुका है। ट्रायल जारी है। इसके निर्माण पर लगभग 56 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह वर्ष 2035 तक ग्वालियर शहर की जरूरतों को पूरा करेगा। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द प्लांट शुरू कराएँ। उन्होंने इस अवसर पर वहां पौधे रोपे और निर्देश दिए कि सम्पूर्ण परिसर में वृहद वृक्षारोपण कर परिसर को हराभरा बनाएँ। प्रभार मंत्री ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी लिया जायजा। जलालपुर क्षेत्र में करीबन 68 करोड़ की लागत बना है यह प्लांट। भ्रमण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष  कमल माखीजानी, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल व अधीक्षण यंत्री आर एल मौर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा  धर्मेन्द्र राणा व आशीष प्रताप सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उनके साथ हैं।