शाहरुख खान ने इस फिल्म के बाद किया था एक ब्रेक लेने का फैसला
फिल्म में शाहरुख एक छोटे कद के आदमी के रोल में थे और उनके साथ दो हीरोइनें थीं
मुंबई। बड़े पर्दे पर रोमांस तो कई हीरो ने किया है, लेकिन जो चार्म बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान में है वो किसी और में नहीं। सिर्फ रोमांस ही नहीं, बल्कि पागल प्रेमी और खतरनाक विलेन के रोल में भी दर्शक शाहरुख की दमदार एक्टिंग को पसंद कर चुके हैं। बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख कभी फिल्मों से ब्रेक भी लेंगे ये तो शायद ही किसी ने सोचा होगा। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है कि शाहरुख की 2 साल से एक भी फिल्म बड़े पर्दे पर न आई हो। उनके इस फैसले के पीछे की वजह उनकी ही एक फ्लॉप फिल्म है। साल 2018 में शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हुई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया था। फिल्म में शाहरुख एक छोटे कद के आदमी के रोल में थे और उनके साथ दो हीरोइनें थीं अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ। फिल्म में तिग्मांशु धुलिया भी अहम रोल में थे। बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने गेस्ट अपीयरेंस भी दिया था। शाहरुख के लिहाज से फिल्म पूरी तरह से धमाल मचाने के लिए बनी थी, लेकिन जब पर्दे पर रिलीज हुई तो औंधे मुंह गिर गई। इसके चलते शाहरुख ने कुछ समय ब्रेक लेने का फैसला किया। जीरो से पहले शाहरुख की दूसरी फिल्मों ने भी कोई खास धमाल नहीं मचाया था। दिलवाले, जब हैरी मेट सेजल, फैन को भी दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था।
इसके बाद फिल्म जीरो को लेकर शाहरुख और निर्देशक आनंद को काफी उम्मीदें थीं। फिल्म में पैसा भी शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी का लगा था, लेकिन फिल्म दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। शाहरुख ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में इस बात का खुलासा किया कि जीरो के बाद उन्होंने एक ब्रेक लेने का फैसला किया। जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने कहा था कि, श्मैंने अभी पिछली फिल्म पूरी की थी और इसे हल्के में रखा, ये एक डिजास्टर थी। मैंने खुद से कहा कि मुझे थोड़ी सी असफलता का आनंद लेना चाहिए, क्योंकि मैंने इतने समय तक सफलता पाई। इसलिए मैंने अगले चार या पांच महीनों के लिए अपने लिए कुछ समय निकाला हैश्।बता दें कि शाहरुख जीरो के बाद से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं, लेकिन उनकी कोई नई फिल्म सामने नहीं आई है। हालांकि ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शाहरुख खान पठान नाम की फिल्म में नजर आ सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशयल घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि शाहरुख को आखिरी बार फिल्म ए दिल है मुश्किल में उनके गेस्ट अपीयरेंस के लिए काफी पसंद किया गया था। अब फैंस को उम्मीद है कि किंग खान एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ बहुत जल्द बड़े पर्दे पर लौटेंगे।