बिजौली टोल नाके पर अवैध वसूली को लेकर हुआ विवाद में टोल कर्मियों ने एक युवक को चाकू और डंडों से मारा
बिजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अवैध टोल का मामला
ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अस्थाई टोल नाके पर अवैध वसूली को लेकर हुए विवाद में टोल कर्मियों ने एक युवक को चाकू और डंडों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, आरोपी टोलकर्मी युवक को के साथ मारपीट कर टोल नाके को छोड़कर फरार हो गए।
दरअसल ग्वालियर के रतवाई गाँव का रहने वाला योगेन्द्र जाट का विगत दिनों टोल कर्मियों से विवाद हो गया था जिसके बाद टोल कर्मियों ने योगेन्द्र जाट को राजीनामा करने के लिए टोल पर बुलाकर धोखे से मारपीट कर दी, सभी टोल कर्मचारी योगेंद्र को तब तक पीटते रहे जब तक वो अधमरा नहीं हो गया, जब इस घटना का पता युवक के परिजनों और गाँव वालों को चला तो उन्होंने टोल नाके पर गए और युवक को हॉस्पिटल पहुँचाया, इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बाइट-: संतोष पटेल (सीएसपी, ग्वालियर)