ग्वालियर में बुधवार की सुबह से ही डाक्टर हड़ताल पर बैठ गए
ग्वालियर में बुधवार की सुबह से ही डाक्टर हड़ताल पर बैठ गए। इधर अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजाें को उपचार नहीं मिल पा रहा हैं। हालत यह है कि भर्ती मरीज को जांच से लेकर दवाएं तक मरीजों को उपब्ध नहीं हो पा रही है। हजार बिस्तर अस्पताल के बाहर टैंट लगाकर डाक्टर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हालांकि आयुर्वेदिक चिकित्सक ड्यूटी दे रहे है और ओपीडी से लेकर ट्रामा तक की व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं। इस बीच प्रशासन के दावे भी खोखते साबित हो रहे हैं। मरीजों को जबरदस्ती जयारोग्य अस्पताल से डिस्चार्ज कर बाहर निकाला जा रहा है। हड़ताल पर गए डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाएगी तब तक उनकी हड़ताल अनिश्चितकालीन समय तक जारी रहेगी प्रदेश भर में करीब 15000 डॉक्टर हड़ताल में शामिल हैं इसके साथ ही आयुर्वेद प्राइवेट और जूनियर डॉक्टर द्वारा भी हड़ताल पर गए सरकारी चिकित्सकों को अपना समर्थन दिया गया है ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
बाइट,,, एमएल माहोर, सचिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन