बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मैहर में कथा कार्यक्रम को अचानक किया कैंसिल

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मैहर में कथा कार्यक्रम को अचानक किया कैंसिल
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मैहर में कथा कार्यक्रम को अचानक किया कैंसिल, चर्चा के अनुसार राजनैतिक दवाब में हुआ फैसला!
 
सतना जिले के देवी धाम मैहर में  आगामी 3 मई से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कही जानी थी, जिसकी सूचना जारी कर दी गई है। कथा के आयोजक नारायण त्रिपाठी ने कथा की सभी तैयारियां कर ली थी पूरी, लाखों रुपये बतौर एडवांस भी पार्टियों को दे दिए गए थे। चर्चा के अनुसार राजनैतिक दवाब के बाद आज अचानक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मैहर में विधानसभा चुनाव तक कथा करने से मना कर दिया है।
 
विश्वसनीय सूत्रों की खबर
 
 
सरकार के दबाव में कैंसिल हुआ कार्यक्रम। शास्त्री ने कहा चुनाव के बाद कराएं कथा
 
नारायण ने किया इंकार। कहा, धर्म राजनीति का विषय नही। आप हो सकते है, मैं नही।
 
आप कीजिए सरकार की गुलामी। हमारे हनुमान जी है आराध्य।
 
विधायक नारायण त्रिपाठी ने ऐतिहासिक आयोजन की की जा चुकी थी सभी तैयारियां
 
60 एकड़ में लगाया जा रहा था वातानुकूलित पंडाल,
 
50 हजार लोगों के बैठने की करी जा रही थी व्यवस्था
 
20 एकड़ मे लोगों के खाने की हुई थी व्यवस्थाएं,
 
60% पार्टियों को दिया जा चुका है एडवांस पैसा,
 
महिलाओ ने कलश यात्रा की पूरी कर रखी थी तैयारियां....
 
51 हजार साड़ियां और 51 हजार कलश का आर्डर हो चुका था पूरा
 
मैहर समेत पूरे विंध्य में सरकार के खिलाफ दिख रहा गुस्सा,