अब गाली गलौज पर उतरीं इमरती देवी, पूर्व सीएम कमलनाथ को बताया लुच्चा-लफंगा और शराबी

अब गाली गलौज पर उतरीं इमरती देवी, पूर्व सीएम कमलनाथ को बताया लुच्चा-लफंगा और शराबी

पूर्व सीएम कमलनाथ और इमरती देवी में आइटम को लेकर छिड़ी बहसबाजी अब गाली-गलौज में बदल गई है। मध्यप्रदेश में जारी उपचुनाव की जंग में बयानों की मर्यादा लगातार टूट रही है। जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मध्यप्रदेश की राजनीति में अभद्र टिप्पणियों का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। कमलनाथ के बयान को आपत्तिजनक बताने वाली इमरती देवी ने अब बेहद विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा आइटम कहे जाने के बाद इमरती देवी के साथ साथ सीएम कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई भाजपा नेता नाथ पर अपनी भड़ास निकाल चुके हैं, लेकिन अब शिवराज सरकार में मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए राजनीतिक मर्यादा की हदे पार करते हुए कहा कि कमलनाथ शराबी-कबाड़ी की तरह बन गए हैं। जैसे शराबी के सामने से कोई महिला निकलती है, तो शराबी-कबाड़ी महिला पर अभद्र टिप्पणी करता है कि देखो क्या आइटम जा रहा है, ऐसे ही लुच्चे-लफंगे अब कमलनाथ भी बन गए हैं।
बता दें कि इमरती देवी डबरा के शांति गार्डन में आयोजित भाजपा के युवा सम्मेलन में जनता को सम्बोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर आइटम बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि-'मेरे ससुर के सामने, सास, ननद, देवरानी जेठानी, बेटों के सामने कमलनाथ ने ऐसी भाषा बोली है। मैं आपके परिवार की महिला हूं और अगर तीन तारीख को आपने मेरी लाज नहीं रखी, तो आप जानो और आपका काम जाने। कमलनाथ को शर्म नहीं आई। भगवती के दिन चल रहे थे, जिसमें ऐसी भाषा बोली। देख लेना अब भविष्य में कभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी।’

किसानों के सामने कहा-पार्टी जाए भाड़ में

डबरा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों धान की आवक शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक सरकार ने एमएसपी पर खरीदी शुरू नहीं की है। इसको लेकर किसान आक्रोशित हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कल देर रात भी मंडी के बाहर किसान प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री और डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी का वहां से निकलना हुआ तो किसानों ने उनके की वाहन को रोक लिया और धान खरीदी शुरू कराने की मांग की। किसानों और इमरती देवी के बीच लंबी बहस चलती रही। इस दौरान इमरती देवी ने कहा कि पार्टी जाए भाड़ में। मैं किसानों के साथ खड़ी हूं और आपकी लड़ाई लडूंगी।