मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान आज मैं एक फैसला और कर रहा हूं, एक काम जो पिछली सरकार ने गलत किया था उसको मैं थोड़ा सुधार रहा हूं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान   आज मैं एक फैसला और कर रहा हूं, एक काम जो पिछली सरकार ने गलत किया था उसको मैं थोड़ा सुधार रहा हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान 
 
आज मैं एक फैसला और कर रहा हूं, एक काम जो पिछली सरकार ने गलत किया था उसको मैं थोड़ा सुधार रहा हूं।
 
अब पहले साल 70% और दूसरे साल 100% सैलरी दी जाएगी। 
 
चार हिस्सों में बांटना मुझे तो न्याय नहीं लगता, तरसा- तरसा के देना मुझे ठीक नही लगता। 
 
इसलिए पहला साल अपनी परीक्षा का है तो 70% दूसरे साल अच्छा पढ़ाओ 100%।
 
मैं मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग को बधाई देना चाहूंगा,दोनों विभागों को।
 
आपने बहुत गंभीरता से नयी शिक्षा नीति लागू करने का काम किया है, लगातार हम लोग प्रयास कर रहें है।
 
नेशनल अचीवमेंट सर्वे में हम लोग 17वें नंबर पर थे आज हम लोग 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
 
वर्ष 2021 से लेकर अब तक 60हजार से अधिक शिक्षक नियुक्त हुए है,
 
53 जिलों के हिसाब से विगत 3 वर्षो में प्रदेश के प्रत्येक जिले में औसतन 1000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति