सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ ने ज्ञापन दिया

एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में सीएम से की समस्याओं के निराकरण की मांग

सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ ने ज्ञापन दिया

ग्वालियर। सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम अनिल बनवारिया को सौंपा। ज्ञापन में पेंशनर्स को केंद्र के समान डीए बढ़ाकर 31प्रतिशत करने, छठवें वेतनमान के 32 माह एरियर का लाभ देने, सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर भुगतान करने, पेंशनर्स की अचानक मृत्यु होने पर 50000 रुपए एक्सग्रेसिया तथा 70 वर्ष आयु पूर्ण करने पर अतिरिक्त पेंशन 10 प्रतिशत, 75 वर्ष की आयु पर 15 प्रतिशत, 80 वर्ष आयु पूर्ण करने पर 20 प्रतिशत तथा 85 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 30 प्रतिशत, 90 वर्ष आयु पूर्ण करने पर 40 प्रतिशत, 95 वर्ष आयु पूर्ण करने पर 50 व 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 100 प्रतिशत पेंशन वृद्धि कर दिए जाने की मांग रखी है। इसके अलावा शासकीय योजनाओं जैसे निर्वाचन, जनगणना आदि योजनाओं में शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी उनकी सहमति अनुसार सहयोग लिए जाने और उचित मानदेय भुगतान करने की मांग भी की है। महासंघ ने जिला स्तर पर कर्मचारियों को एक भवन भी उपलब्ध कराने का उक्त मांग पत्र  में निवेदन किया है। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से बसंत पुरोहित प्रांताध्यक्ष, अरुण शर्मा जिला संयोजक, सुधीर चतुर्वेदी, रामकुमार गुप्ता, श्रीराम गोयल, शिवनारायण दुबे, राजकुमार माहौर, आनन्द गोस्वामी, सुरेश सारस्वत, मुन्नालाल शर्मा,  डीएस परिहार, विवेक दीक्षित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी अरुण कुमार शर्मा, संयोजक  सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ  ग्वालियर ने दी है।