कबाड़ गोदाम धधका: बिहार निवासी 11 मजदूरों की मौत

हैदराबाद के भोईगुड़ा में हुआ हादसा, तेलंगाना सरकार पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख, पीएमएनआरएफ 2-2 लाख व बिहार सरकार 2-2 रुपए देगी 

कबाड़ गोदाम धधका: बिहार निवासी 11 मजदूरों की मौत

हैदराबाद। शहर के भोईगुड़ा में आज यानी बुधवार को तड़के कबाड़ गोदाम में आग लगने से बिहार निवासी 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय गोदाम में 12 मजदूर मौजूद थे, जिनमें से केवल एक की जान बच सकी। डीआरएफ की टीम ने आग बुझाई। जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। रिपोर्ट के अनुसार गांधी नगर एसएचओ मोहन राव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि मरने वालों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। हैदराबाद जिला कलेक्टर एल शरमन के मुताबिक मरने वाले सभी मजदूर बाहरी थे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बिहार सरकार मृतकों के शवों को राज्य में लाने के खर्च के भुगतान के साथ परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देगी। वहीं तेलंगाना के सीएम केसी राव ने बिहार के श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही मारे गए श्रमिकों के शवों को उनके घर भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के भोईगुड़ा में हुए हादसे में लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मरने वाले मजदूरों के परिवारों के साथ हैं। मजदूरों के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे।