भारत नहीं पाक के गले की फांस बना लश्कर सरगना हाफिज सईद का वीडियो

पाकिस्तान साल 2018 से ही FATF की ग्रे लिस्ट में है और अभी उसके निकलने के चांस बहुत कम हैं। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि इमरान खान के गृहमंत्री रहे शहरयार अफ्रीदी का लश्कर आतंकी हाफिद सईद की मदद का ऐलान करने वाला वीडियो पाकिस्तान के लिए गले की फांस बन गया।

भारत नहीं पाक के गले की फांस बना लश्कर सरगना हाफिज सईद का वीडियो
पाकिस्तान के चर्चित पत्रकार हामिद मीर ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद पर एक ट्वीट करके इमरान खान सरकार की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार रहने पर एक मंत्री ने हाफिल सईद का खुलकर समर्थन किया था और उसका वीडियो वायरल हो गया था।

18 जून 22। चीन, तुर्की समेत कई देशों के प्रयासों के बाद भी पाकिस्तान के एक बार फिर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में ही बना रहेगा। इस बीच इमरान खान सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे हमद अजहर सईद ने दावा किया है कि भारत राजनीतिक उद्देश्यों के लिए एफएटीएफ का इस्तेमाल करता था। उन्होंने कहा कि जब भी एफटीएफ की बैठक होती थी और भारत पाकिस्तान के बारे में नकारात्मक छवि बनाता था जिसे इमरान खान सरकार ने दुनिया के सामने रखा और अब हमारा देश ग्रे लिस्ट से निकलने की ओर बढ़ा है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई का श्रेय लेने का यह दांव अब उल्टा पड़ गया है और हाफिज सईद की तारीफ का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है। 
एफएटीएफ के ऑनसाइट विजिट के ऐलान से पाकिस्तान में श्रेय लेने की होड़ सी लग गई है। इमरान खान, शहबाज सरकार और पाकिस्तानी सेना तीनों ही यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी वजह से पाकिस्तान एफएटीएफ की चंगुल से निकल रहा है। इस बीच पाकिस्तान के चर्चित पत्रकार हामिद मीर ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद पर एक ट्वीट करके इमरान खान सरकार की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार रहने पर एक मंत्री ने हाफिल सईद का खुलकर समर्थन किया था और उसका वीडियो वायरल हो गया था।
'वीडियो की वजह से पाकिस्तान लंबे समय से ग्रे लिस्ट में बना हुआ'
हामिद मीर ने कहा कि यह हाफिज सईद था जिसे एफएटीएफ सजा दिलाना चाहता था जबकि पाकिस्तानी मंत्री ने खुलकर लश्कर संस्थापक की मदद का ऐलान किया था। इसी वीडियो की वजह से पाकिस्तान इतने लंबे समय से ग्रे लिस्ट में बना हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पाकिस्तान के इमरान खान सरकार में तत्कालीन गृहमंत्री शहरयार अफ्रीदी वादा कर रहे हैं कि वह हाफिद सईद की पूरी मदद करेंगे। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिद सईद को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है।
'इमरान खान सरकार हाफिज सईद का समर्थन करेगी'
वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि इमरान के करीबी मंत्री रहे अफ्रीदी मिल्ली मुस्लिम लीग के सदस्यों के साथ बैठे हैं जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा संगठन है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इमरान खान की सरकार हाफिज सईद और उनके धार्मिक मार्ग का अनुसरण करने वाले किसी भी शख्स का समर्थन करेगी। यह हमारा विश्वास है। अफ्रीदी के इस बयान के बाद एमएमएल के नेताओं ने अमेरिका के लश्कर पर लगाए गए प्रतिबंधों पर चिंता जताई। साथ ही पाकिस्तान में एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत होने में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया था। मंत्री ने हाफिज के समर्थकों से कहा कि आपको संसद में हमारे साथ आना चाहिए।