सोनीपत से 5 महीने पूर्व गायब हुई एक नाबालिग किशोरी ग्वालियर से बरामद.
TLS ग्वालियर :-हरियाणा के सोनीपत से 5 महीने पूर्व गायब हुई एक नाबालिग किशोरी एक अन्य किशोर के साथ ग्वालियर के मेला ग्राउंड से गोले का मंदिर थाना पुलिस ने पकड़ा है बताया गया है कि मेला ग्राउंड के पास इनकी बाइक स्लिप होने से ये गिर गए थे। और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ संदेह हुआ बाद में पूछताछ पर पता लगा कि युवक झांसी के मऊरानीपुर का रहने वाला है और ठेकेदारी का काम करता है जबकि किशोर युवती हरियाणा के सोनीपत से पिछले 5 महीने से गायब है और सोनीपत में उसकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज है जिस पर ग्वालियर पुलिस द्वारा तुरंत सोनीपत में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और सोनीपत से पुलिस टीम लड़की को लेने के लिए ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है बताया गया है कि युवक अभी मालनपुर में किसी फैक्ट्री में ठेकेदारी कर रहा था और वह किशोरी को लेकर ग्वालियर आया था तभी यह दोनों ग्वालियर पुलिस के हाथ लग गए। फिलहाल सोनीपत से पुलिस टीम आज आने के बाद लड़की उनके सुपुर्द की जाएगी और पुलिस द्वारा अन्य कानूनी कार्रवाई को पूरा किया जाएगा।